देवी कुंड सागर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, रास्ते के अतिक्रमणों को करेंगे ध्वस्त- श्री सुरेश रावत, जल संसाधन मंत्री
‘अतिक्रमण हटाने के बाद भी पानी नहीं आया तो आईजीएनपी से भरेंगे देवी कुंड सागर तालाब”
जल संसाधन मंत्री ने देवी कुंड सागर का लिया जायजा*
बीकानेर, 03 जून। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने 05 जून से 20 जून तक चलने वाले वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान से पहले मंगलवार शाम को रिडमलसर में देवी कुंड सागर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देवी कुंड सागर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। रास्ते के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा ताकि देवी कुंड सागर में वर्षा जल की आवक पहले जैसे हो सके।
श्री रावत ने कहा कि अगर अतिक्रमणों को हटाने के बाद भी वर्षा जल की आवक देवी कुंड सागर में नहीं हुई तो इंदिरा गांधी नहर के जरिए इस ऐतिहासिक सागर को पानी से भरा जाएगा। श्री रावत को बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत सागर तालाब के पास 40 करोड़ की लागत से 138 बीघा जमीन में बनने वाली कबीर वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान श्री रावत ने देवी कुंड सागर परिसर में बने मंदिरों के दर्शन किए। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, बीडीए कमिश्नर श्रीमती अपर्णा गुप्ता, जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री राकेश कुमार, अतिरिक्त चीफ इंजीनियर श्री मनोज मांझू, श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, एसई श्री सुनील कटारिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *