करौली जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई में 17000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी दीपक कुमार को किया ट्रैप पटवारी दीपक कुमार जैमिनी महाराजपुरा उप तहसील करणपुर तहसील सपोटरा मे कार्यरत एक परिवादी ने उसकी माता जी की ग्राम गोटा स्थित खातेदारी भूमि की पत्थर गढ़ी करने हेतु मांगी थी रिश्वत पारिवादी को केला देवी कस्बा स्थित सरकारी विद्यालय के सामने बुलाकर प्राप्त की गई ₹17000 की राशि आरोपी पटवारी दीपक कुमार जैमनी कब्जे से एसीबी ने राशि को किया रंगे हाथ किया बरामद आरोपी पटवारी को किया गिरफ्तार करौली के एसीबी इकाई सीआई जगदीश भारद्वाज ने दिया जानकारी