बीकानेर। ड्यूटी के घंटे, कार्यालयी कार्य, गुटबाजी और प्रताड़ना, निरस्तीकरण के पैसे और देय लाभ और वर्तमान भुगतान का ऑडिट आदि मुख्य मांगों को लेकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीकानेर आगार के कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन (एटक) के बैनर तले धरना दिया गया।अध्यक्ष रोशन अली ने बताया कि मुख्य प्रबंधक इन्द्रा गोदारा से पूर्व में हुई वार्ता के विफल रहने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। शाखा सचिव सार्दुल कुमार ने बताया कि 17 फरवरी, 25 को समझौता के अनुरूप मांगें पेश कीं। 21 मई, 25 को यूनियन ने ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद प्रबंधन मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहा है। इस पर यूनियन ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। धरने में क्षेत्रीय अध्यक्ष का. श्यामदीन भुट्टो, हनुमानराम पूनिया, मोहनराम गोदारा, भगवानराम मंडा, मूलाराम जाट, आशुराम जाट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।