बीकानेर
शहर के सदर थाना इलाके में एक युवक द्वारा पत्नी और उनके ससुराल वालों से पीड़ित होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले ससुराल पक्ष की चार महिलाओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक की बहन व उनके परिजनों ने मोर्चरी के आगे धरना लगाते हुए गिरफ्तारी नहीं होने तक शव को नहीं उठाने की बात कही है। मृतक की बहन का आरोप है कि उसकी भाभी के कारण उसके भाई ने आत्महत्या की है। क्योंकि वह उसे छोड़कर नकदी व जेवरात लेकर चली गई थी जिससे वह तनाव में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली।
