आज दिनांक 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहीद मेजर पूरन सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में भारत स्काउट गाइड मुख्यालय द्वारा आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में समाज कल्याण विभाग के साथ संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट गाइड मुख्यालय मंडल आयुक्त रामजस लिखाला तथा विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई।
इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता मैराथन दौड़ कराई गई और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव पर जागरूकता का संदेश दिया, वंदे गंगा जल संरक्षण के माध्यम से जल के उपयोग को लेकर जानकारी दी गई, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के पोस्टर बनाएं, मोनो एक्टिंग के माध्यम से वृक्ष का महत्व बताया, वृक्षारोपण किया गया, योग का महत्व बताते हुए योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
साथ में इस प्रशिक्षण शिविर में संचालित सिलाई , कढ़ाई मेहंदी ,पेंटिंग ,ब्यूटीशियन ,आत्मरक्षा , योगा, खेल ,नृत्य , पाककला , नेल
आर्ट ,ब्यूटीशियन ,इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर , हस्त लेखन तथा अनेक प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन किया गया ।
इस प्रशिक्षण शिविर में इशरत ,आरती खंडेलवाल, सुलोचना सुथार,हिमानी शर्मा, राजश्री गोदारा ,अंजुमन आरा , जानवी सोनी, मंजू जैन , कौशल्या, नवनीत मारू, स्काउट सी ओ जसवंत सिंह राजपुरोहित , इनायत हुसैन -सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अशोक शर्मा -सूचना सहायक, रिखम चंद जावा- सहायक कर्मचारी तथा मोहित राजपुरोहित आदि सभी ने प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया तथा इसके साथ-साथ जनोपयोगी सेवा संस्थान हिंडौन सिटी, करौली तथा यूथ संकल्प न्यूज एंड सोशल फाउंडेशन तथा जाह्नवी नेल्स स्टूडियो बीकानेर ने अभिरुचि केंद्र के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर राजपुरोहित के द्वारा सभी प्रतिभागियों को फल तथा चॉकलेट्स वितरित की गई
सभी उम्र की प्रतिभागियों ने पूर्ण मनोयोग और दृढ़ संकल्प के साथ रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया और इस शिविर में अपने भविष्य को संवारने के साथ अपने जीवन को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।
शिविर समन्वयक श्रीमती पिंकी शर्मा प्राचार्य ने बताया कि रचनात्मकता और जागरूकता संबंधित गतिविधियों के द्वारा किस तरह जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है , जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि की जा सके तथा यह भी बताया कि यह शिविर आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी तथा समय का सही सदुपयोग साबित होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *