राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन का धरना दूसरे दिन जारी_
बीकानेर, 5 जून 2025: राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन द्वारा बीकानेर में आयोजित धरने का दूसरा दिन है, जिसमें कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया। धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोश और एकजुटता का प्रदर्शन किया।
मुख्य मांगें:_
1. ड्यूटी के घंटे और कार्यालयीन कार्य को लेकर समस्याओं का समाधान।
2. निरस्तीकरण के पैसे और देय लाभों का भुगतान।
3. वर्तमान भुगतान प्रणाली का ऑडिट और पारदर्शिता।
आज की गतिविधि:
आज श्रम आयुक्त बीकानेर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों में अब्दुल रहमान जी कोहरी (जिला मंत्री), रोशन अली पडियार (शाखा अध्यक्ष), शार्दुल कुमार (शाखा सचिव), हनुमान जी मेहरा (एसोसिएशन अध्यक्ष) और श्रवण सिंह शेखावत शामिल थे।
सभी साथियों ने अपने उद्बोधन में विचार व्यक्त किए और आगे के लिए लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रबंधन को अपनी मांगें मनवाने के लिए मजबूर करने हेतु सभी कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। धरना प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों में कॉमरेड श्याम दीन भुट्टो (क्षेत्रीय अध्यक्ष), कॉमरेड रोशन अली पडियार (अध्यक्ष, शाखा बीकानेर), कॉमरेड अब्दुल रहमान जी कोहरी (जिला महामंत्री, एटक यूनियन), कॉमरेड शार्दुल कुमार (शाखा सचिव), कॉमरेड हनुमान जी मेहरा (अध्यक्ष, रिटायर्ड एसोसिएशन), जीत सिंह भाटी, राम स्वरूप गोदारा, विक्रम राव, राम दयाल चौधरी, मोहम्मद अली, सुभाष खींचड़, अर्जुन राम बिश्नोई, हेतराम बिश्नोई, गुलाब सिंह चौहान, हनुमान राम जी पूनिया, डूंगरदान चारण और किसन सिंह चौहान भवराराम धायल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *