बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस पर वेटरनरी विश्वविद्यालय व ऊर्जा थिएटर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में वेटरनरी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में अमृता यात्रा के अंतर्गत नाटक अमर अमृता का मंचन किया गया। नाटक में पर्यावरण के लिए अमृता देवी के लिए ऐतिहासिक बलिदान को प्रस्तुत किया गया। नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार खेजड़ी के पेड़ों को काटने से बचोने के लिए अमृता देवी उनकी तीन पुत्रियों सहित 363 लोगों में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव व पशु संरक्षण से जुड़ा हुआ है।