बीकानेर
सीमांत क्षेत्रों में हो रहे जल संरक्षण के कार्य, आईजीएनपी के फव्वारा पद्धति सिंचाई सुविधा से प्रत्येक खेत तक पहुंचेगा पानी
‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत मीडिया फील्ड विजिट’ आयोजित
बीकानेर, 6 जून। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर आयोजित हो रहे ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘मीडिया फील्ड विजिट’ के दौरान पत्रकारों ने जिले के सीमांत क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा करवाए गए जल संरक्षण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान लाभार्थियों ने राज्य सरकार के प्रयासों से मिली राहत के बारे में बताया।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना की शोभासर माइनर के चक 13 एसएसएम की विजिट के दौरान परियोजना के अधिशासी अभियंता श्री विनोद पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 270 करोड़ रुपए की लागत से पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर परियोजना के 62 हजार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में फव्वारा पद्धति सिंचाई सुविधा विकसित की है। इस प्रोजेक्ट के तहत बज्जू क्षेत्र में 304 डिग्गियों का निर्माण करवाया गया है। इन डिग्गियों से मोटर पंप्स द्वारा पानी भूमिगत एचडीपीई पाइपलाइन के माध्यम से प्रत्येक मुरबे तक पहुंचाया जाएगा। इससे जल संरक्षण एवं जल उपयोगिता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण परिणाम आएंगे। इससे जल की उपयोगिता बढ़ेगी एवं बचत होगी। कम पानी में ज्यादा खेती का लाभ किसानों को मिलेगा।
श्री पूनिया ने बताया कि जिले की डॉ. करणी सिंह लिफ्ट कैनाल के एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा पद्धति सिंचाई सुविधा विकसित करने का कार्य प्रगति पर है। इसमें लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्र विकसित किया जा चुका है। शेष 44 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र के कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अगले दो वर्षों में यह कार्य कर दिए जाएंगे। इससे बज्जू एवं कोलायत क्षेत्र के लगभग बीस हजार किसान परिवार लाभान्वित होंगे। श्री पूनिया ने बताया कि वीर तेजा लिफ्ट नहर का भी लगभग 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा फव्वारा पद्धति से विकसित करने का कार्य प्रगति पर है
बाइट,,,,अधिशासी अभियंता श्री विनोद पूनिया