बीकानेर में मिले नवजात गौवंश के केवल पैर, गौ रक्षकों में आक्रोश, लगाया धरना, देखें वीडियो
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में नवजात गौवंश के केवल पैर मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया की जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र पवनपुरी में स्थित शनि मंदिर के पास नवजात गौवंश के केवल पैर मिले है जिसे पशु एंबुलेंस में गोगागेट स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया है। व्यास कॉलोनी पुलिस के अनुसार नवजात गौवंश के केवल पैर मिले है यह यहां कैसे आए या किसी ने यहां फैंका है और नवजात गौवंश के शरीर का बाकी हिस्सा कहां है यह जांच का विषय है।
गौरक्षकों ने एक लिखित पत्र व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में दिया है। गोगागेट स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के आगे गौरक्षकों ने अभी धरना दे रखा है। गौरक्षकों में आक्रोश का बना हुआ है। गौरक्षकों से पुलिस लगातार समझाइश कर रही है।गौरक्षकों का उनका आरोप है कि नवजात गौवंश को किसी ने काट कर फैंका है पुलिस उसको पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दें।देर रात हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी कैलाश भार्गव भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक भार्गव की पशु चिकित्सालय के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात हुई।
संयुक्त निदेशक कुलदीप जी व
उप निदेशक डॉ राजेश हर्ष ने हैलो बीकानेर को बताया कि नवजात गौवंश के पैरों का मेडिकल मुवायना सुबह किया जाएगा।पशु चिकित्सालय पर कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत अपनी टीम सहित पहुंच गए है।
