बूंदी – राजस्थान
बूंदी, 35000 की रिश्वत लेते एसडीएम रीडर गिरफ्तार।
बूंदी एसीबी की बड़ी कार्यवाही
लाखेरी एसडीएम कार्यालय के रीडर को 35000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।
फिलहाल एसीबी की कार्यवाही जारी, लाखेरी कोर्ट रीडर करण सिंह को एसीबी ने किया गिरफ्तार।
बूंदी जिले के लाखेरी उपखंड कार्यालय में ACB टीम की कार्यवाही, एसडीएम कार्यालय में कार्यरत रीडर व संविदा कर्मी 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार। उपखंड अधिकारी के नाम से भारत माला प्रॉजेक्ट के अंतर्गत आने वाली भूमि अव्याप्ति के नाम पर भूमि संशोधन के मामले में लबान गांव निवासी रामावतार मीणा से मांगे थे, पचास हजार रुपए।
रामावतार मीणा ने 22 तारीख को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर एसईबी ने कार्यवाही करते हुए रीडर करणवीर को तथा संविदा कर्मचारी महेश योगी को 35000 रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। संशोधन करने के एवज में मांगे थे पचास हजार गुरुवार को पहली किस्त लेते रंगो रंगे हाथों किया गिरफ्तार। संविदा कर्मी के पास से रिश्वत की रकम की बरामद।
