कोटा
रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने चौपाइयां वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,13 कारो को किया बरामद साथ ही 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने रविवार दोपहर 1:30 बजे रेलवे कॉलोनी थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर। इस वाहन चोर की गिरोह का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपियों ने शातिर तरीके से कोटा शहर व ग्रामीण इलाकों से इन कारों को चुराया। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया तीनों कर अलग-अलग तरीके से गैंग के रूप में कार्य कर रहे थे साथ ही तीनों पर ना कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज था पुलिस टीम को इन आरोपियों को पकड़ना एक चुनौती थी। शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस टीम सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। एसपी ने टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास की सराहना की साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी।
बाइट – तेजस्विनी गौतम SP कोटा शहर
