नागौर
केमिकल से भरा टैंकर पलटने से लगी भीषण आग
भीषण आग से हाइवे पर मचा हड़कंप
लाडनू हाइवे के डेह के पास केमिकल से भरा अनियंत्रित होकर टैंकर पलटा
एहतियात के तौर पर पुलिस ने किया हाईवे बंद
नागौर से दो दमकम आग बुझाने का कर रही है प्रयास
नागौर के लांडनू हाइवे पर डेह के पास एनएच 58 पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के इलाको में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस, जायल डिप्टी खेमाराम बिजारणीया और डेह तहसीलदार रामधन विश्नोई मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। नागौर नगर परिषद नागौर की दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पहली कोशिश में आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलों को दोबारा पानी भरकर लाना पड़ा, ताकि दोबारा प्रयास किया जा सके।
टैंकर से बहा केमिकल पास के हड़मान राम के खेत में जा पहुंचा, जिससे खेत की फसल में भी आग लग गई और भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए इलाके को आंशिक रूप से घेर लिया गया है। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *