हनुमानगढ़ ।
डेढ़ करोड़ की मैफेड्रोन ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, नशे के खिलाफ हनुमानगढ़ पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत डेढ़ करोड़ की मैफेड्रोन ड्रग्स के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया
खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में एक आरोपी को 307.6 ग्राम मैफेड्रोन (एम.डी.) के साथ गिरफ्तार किया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और वृत्ताधिकारी कर्ण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अमर सिंह ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की। गश्त और नाकाबंदी के दौरान संगरिया से टिब्बी मार्ग पर भारतमाला रोड पुलिया के पास आरोपी समुन्द्रसिंह (24) को पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 448/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान थानाधिकारी अजय गिरधर को सौंपा गया है और जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज हैं। जब्त की गई मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए है। आरोपी समुन्द्रसिंह चित्तौडगढ़ जिले के तुमडिया गांव का रहने वाला है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी अमर सिंह के अलावा हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार, लक्ष्मण राम और मनोज कुमार शामिल थे। विशेष भूमिका हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, कॉन्स्टेबल रामावतार और राजेन्द्र कुमार की रही। पुलिस अधीक्षक ने जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों, जुआ, सट्टा और अन्य अवैध धंधों की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
