बीकानेर। किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी आज बीकानेर दौरे पर रहे। उनका बीकानेर पहुंचने पर भाजपाईयों की ओर से स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने अपने स्वास्थ्य के चलते इस्तीफा दिया था। इसमें आरोप प्रत्यारोप की कोई बात नहीं है। ऐसे आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है। लेकिन वास्तव में उन्होंने अपने स्वास्थ्य संबंधित कारण ही इस्तीफे में लिखा है। चौधरी ने जिले में लगातार कट रही खेजडिय़ों पर पूछे सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर संज्ञान लिया है। ऐसे प्रयास किये जा रहे है कि बंजर भूमि पर ही सोलर प्लांट लेगे ताकि खेजडिय़ों का दोहन न हो। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लगातार किसानों के लिये बेहतर कार्य करने की बात भी कही।
