कोटा राजस्थान
एक करोड़ 60 लाख से ऊपर का गांजा पकड़ा ।
कोटा जिला पुलिस थाना मण्डाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।
333 किलो 430 ग्राम अवैध गांजे से भरी एक महिन्द्रा XUV जप्त करने में सफलता प्राप्त की
अंतराष्ट्रीय बाजार में गांजे की किमत 1 करोड 66 लाख 71 हजार 500 रूपये ।
सुजीत शंकर पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार को
पुलिस थाना मण्डाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी के विरूद्व बडी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा 333 Kg 430 ग्राम मय कार महिन्द्रा XUV DL 12 CA 6627 जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही का विवरणः महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज कोटा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूध चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस थाना मण्डाना द्वारा सोमवार को गोपनीय तरीके से नेशनल हाईवे 52 पर संदिग्ध वाहनो के सबंध में आसुचना संकलित की जा रही थी एवं पुलिस मुखबिरों को संदिग्धों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी दौरान जरिये मुखबिर
सुचना मिली कि ग्राम रानक्याखेडी के आगे की तरफ एक कार XUV जिसके शिशे काले हे तथा जिसको तीन व्यक्ति जंगल के रास्ते पर छोडकर फरार हो गए है।
सुचना पर पुलिस थाना मण्डाना टीम द्वारा मौके पर संदिग्ध कार महिन्द्रा XUV DL 12 CA 6627 को डिटेन किया एवं जंगल मे फरार व्यक्तियो की काफी देर तक तलाश की गई परंतु कोई नही मिला, कार की तलाशी ली गई एवं नियमानुसार कार मे मिले अवैध मादक पदार्थ गांजे के कुल 65 प्लास्टिक के पैकेट जिनमे 333.430 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त किया गया तथा कार महिन्द्रा XUV DL 12 CA 6627 को जप्त कर लिया गया, की गई कार्यवाही पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। एवं फरार मुल्जिमान की तलाश की जा रही है।