बांसवाड़ा – राजस्थान
लुटेरी दुल्हन का खुलासा: इंदौर की सलोनी ने 10वीं शादी से पहले भांडा फूटा,
बांसवाड़ा के युवक से 3.70 लाख ले भागी
बांसवाड़ा जिले के घाटोल निवासी भुवनेश जैन से शादी कर 15 दिन दुल्हन बनकर रहने वाली इंदौर की 20 वर्षीय सलोनी सोलंकी असल में शातिर लुटेरी दुल्हन निकली। शादी से पहले सलोनी ने भुवनेश से 500 रुपए के स्टांप पर विवाह का इकरारनामा कर 3.70 लाख रुपए लिए। शादी के बाद वह घर में 15 दिन रही, फिर पिता की बीमारी का बहाना कर 87 हजार रुपए लेकर इंदौर चली गई। करीब एक माह तक फोन पर बात कर टालमटोल करती रही। शक होने पर भुवनेश ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि सलोनी पहले ही दो शादियां कर चुकी थी और उसके बाद बांसवाड़ा में तीसरी शादी की। इसके बाद एक माह में उसने 6 और युवकों से शादियां कीं। 1 अगस्त को वह महाराष्ट्र के बुलढाणा में 10वीं शादी करने पहुंची तो पुलिस ने पकड़ लिया। भुवनेश ने बताया कि दलाल सरिता जैन के जरिए रिश्ता तय हुआ था। शादी से पहले सलोनी को महंगे कपड़े, सोने-चांदी के गहने और मोबाइल समेत करीब 4 लाख रुपए का सामान दिया गया। ये सब सलोनी अपने साथ ले गई। भुवनेश ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सलोनी और दलाल सरिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
