डीडवाना : लाडनूं विधायक मुकेश भाकर पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट
सैकड़ो समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय का किया घेराव
स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया जा रहा है प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सैकड़ो लोग
भाजपा सरकार की स्मार्ट मीटर योजना का किया जा रहा विरोध
सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया विरोध
प्रदेश भर में लगाए जा रहे हैं बिजली के स्मार्ट मीटर का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज लाडनूं विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही कलेक्ट्रेट में जबरन घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
इसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।
इस मौके पर विधायक मुकेश भाकर ने उपभोक्ताओं के घरों में जबरन बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि बिजली कंपनियाँ केंद्र सरकार व राज्य सरकार के इशारे पर स्मार्ट मीटर लगा रही है। जबकि सभी उपभोक्ताओं के घरों में पहले से ही डिजिटल मीटर लगे हुए हैं, ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि यह कदम अनावश्यक है, जिससे करोड़ों मीटर बर्बाद होंगे और अरबों रुपये के स्मार्ट मीटर लगाकर कंपनियों व ठेकेदारों की जेबें भरी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों और आम उपभोक्ताओं को पूरी बिजली नहीं दे पा रही है। बिजली चोरी के झूठे आरोप लगाकर वीसीआर शीट भरी जा रही है। वहीं स्मार्ट मीटर के नाम पर अब खुली छूट को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन किसान वर्ग इसका पूर्ण विरोध करेगा और सरकार को स्मार्ट मीटर का निर्णय वापस लेना होगा।
