गोकुल सर्कल स्थित पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में श्री ब्रह्मा महाकालेश्वर महादेव का अभिषेक प्रथम विजया से तत्पश्चात खीर से अभिषेक पंडित संदीप और बसंत किराडू के द्वारा करवाया । पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया अभिषेक में शंकर लक्ष्मण प्रहलाद राधा कृष्ण महावीर शुभकरण गणेश मेहता जी आनंद जी रगु व्यास और बाल बटुक नमन हरदू मणिरुद्र भक्तों द्वारा किया गया।