प्रार्थना शिक्षण समिति, शिवबाड़ी में पौधारोपण व वितरण कार्यक्रम संपन्न
शिवबाड़ी (बीकानेर) – प्रार्थना शिक्षण समिति माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री भरत सिंह राठौड़ एवं भाजपा नेता मनोज प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ रहीं।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, जिला मीडिया संयोजक मंजूषा, पार्षद विनोद धवल, उदयवीर सिंह, राजुनाथ, अरुण भारती, विष्णु पुनिया एवं रामचंद्र खटोड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय के अध्यापकगण, भाजपा कार्यकर्ता, एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर परिसर में पौधे लगाए और उन्हें अपनाने की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *