बीकानेर
आज कमला कॉलोनी पुलिस थाना कोटगगेट में सूचना मिली कि सन्नी पवार उम्र 42 साल व ममता पवार पति पत्नी के बीच झगड़ा होकर चाकूबाजी हो गई जिसमें बीच बचाव हेतु जितु पंवार जो कि मृतक का भाई था , जिससे उसकी भी चोटें आयी इस संपूर्ण घटना में पति की चाक़ू से गला कटने से मृत्यु हो गई और पत्नी के और jitu ke दोनों के चाक़ू ki चोटें आयी हैं पति की लाश मोर्चेरी रूम में रखा और पत्नी और जीतू का इलाज चल रहा है pbm me
