जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्यवाही पिछले 4-5 माह में लगभग 5 करोड राशि की साईबर फाड का खुलासा**
* ऑनलाईन ठगी करके बैंक अकाउन्ट उपलब्ध करवाने वाली गैंग का पर्दाफाश।
* गैंग के पास से भारी मात्रा मे बैंक की चैक बुक, एटीएम कार्ड, पास बुक तथा मोबाईल सिम बरामद ।
* गैंग के पास से कुल 7,70,000/- रूपये नकद, 03 पास बुक, 23 चैक बुक, 06 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाईल सिम, 04 किरायानामा तथा अन्य सामान बरामद।
* विभिन्न राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखण्ड आदि राज्यों से ऑनलाईन ठगी करने वालो को उपलब्ध करवाते हैं बैंक खाते।
* गैंग के 02 सदस्य तथा बैंक खाता किराये पर देने वाले 02 खाताधारक गिरफ्तार।
* गैंग का सरगना सुनील जाखड नकद राशि से USDT खरीदकर भेजता है चीन।
* गैंग को सदस्यो से एक ही फ्लैट के 04 किरायेनामा के एग्रीमेन्ट भी बरामद।
* किरायेनामा के आधार पर गैंग ने खुलवायी PRAXIZ ARTIFICIAL PRIVATE LIMITED COMPANY जो साईबर फाड से प्राप्त धनराशि को व्हाईट मनी में बदलने के लिए काम में लिए जाने थे।
गैंग 1-2 माह में बदल देती है किराये का फ्लैट।
* गैंग से मिले बैंक खातो को विरूध्द विभिन्न राज्यो मे साईबर पोर्टल पर 19 शिकायत है दर्ज।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर राजर्षि राज ने बताया कि साईबर अपराधियो की धरपकड एवं कार्यवाही हेतु पुलिस महानिदेशक, राजस्थान द्वारा विशेष निर्देश प्रदान किये गये थे, जिस पर कार्यवाही हेतु ललित किशोर शर्मा RPS अति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर दक्षिण एवं योगेश चौधरी RPS सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला, जयपुर दक्षिण के निर्देशन तथा दलबीर सिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर, जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फ्लैट नम्बर 402, एवेन्य प्राईम बिल्डिंग, राम विहार, कमला नेहरू पुलिया के पास, अजमेर रोड, गजसिंहपुरा थाना श्याम नगर, जयपुर पर दबिश दी जाकर फ्लैट में निवासरत व्यक्ति सदासुख विश्नोई को डिटेन कर फ्लैट की तलाशी ली गयी तो 7,70,000/- रूपये नकद, 03 पास बुक, 23 चैक बुक, 06 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाईल सिम, 04 किरायानामा तथा अन्य सामान मिला, जिसको जब्त कर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 444/2025 धारा 319 (2), 318(4), 61 (2) बीएनएस में दर्ज किया गया। प्रकरण में अब तक कुल 04 आरोपी गिरफ्तार किये गये है, जिनसे पूछताछ जारी है।
गैंग का मुख्य सरगना सुनिल जाखड पुत्र कन्हैयालाल चौधरी निवासी वार्ड नम्बरं ग्राम पोस्ट तेजरासर बीकानेर का निवासी है। जिसके चीन में बैठे साईबर ठगो से सम्पर्क है। सुनील जाखड ने बैंक खाते किराये पर उपलब्ध करवाने के लिए गैंग बना रखी है। गैंग के सदस्यो को विभिन्न कार्य विभाजन कर रखा है।
गैंग के सदस्य गाँव के लोगो को 10-30 हजार रूपये प्रतिमाह का लालच देकर बैंक खाता किराये पर लेते है। गैंग खाताधारक से खाते से लिंक मोबाईल सिम, हस्ताक्षरशुदा चैक बुक तथा एटीएम कार्ड लेकर अपने पास रखते है।
चीन में बैठे साईबर ठगो को ठगी की राशि स्थान्तरित करने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवा देते है तथा जब भी बैंक खाते मे राशि आती है, गैंग उस राशि को एटीएम या चैक से नकद निकाल कर अपने पास रख लेती है।
चीन में बैठे ठगों के आदेश पर गैंग का सरगना सुनील जाखड नकद राशि से USDT खरीद लेता है। उस USDT के कोड को चीन के ठगो को भेज देता है। गैंग अपना कमीशन नकद राशि के रूप में अपने पास रख लेती है।
इस प्रकार करते थे ठगी –
चीन में चल रहे कॉल सेन्टर से सोशल मिडिया के माध्यम से भारत में ठगी की जा रही है, जिनको गैंग ठगी की राशि स्थानान्तरित करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवा रही थी। चीन में चल रहे कॉल सेन्टर द्वारा WHATSAPP, TELEGRAM पर काफी संख्या मे इन्वेस्टमेन्ट ग्रुप बना रखे है, जो भारतीय लोगो को लिंक भेजकर इन ग्रुपो मे जोड लेते है तथा शेयर बाजार, प्रोपर्टी आदि में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर इन्वेस्टमेन्ट करने के लिए कहते है। इस पर झांसे में आये व्यक्ति ग्रुप एडमिन के निर्देशानुसार उपलब्ध करवाये गये बैंक खाते मे राशि स्थानान्तरित कर देते थे
