बीकानेर। देश की आजादी के पूर्व पर होने वाले भव्य समारोह में इस दफा कुछ अलग झलक देखने को मिलेगी। डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में महिला शक्तिकरण की थीम पर आधारित भारतीयम में स्कूली बच्चों की ओर से पिकाक का पिरामिड बनाया जाएगा। जिसको लेकर डॉ करणीसिंह स्टेडियम में तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है। भारतीय की सह प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि गंगा बाल विद्यालय के नेतृत्व में होने जा रहे भारतीय में 17 स्कूल के 450 बच्चे हिस्सेदारी कर रहे है। जिसकी तैयारी के लिये शारीरिक शिक्षक व अन्य शिक्षकगण इन्हें अभ्यास करवा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष अलग अलग थीम पर भारतीय में बच्चे अपना प्रदर्शन करते आएं है।