11 लाख के डिफाल्टर को किया गिरफ्तार।
जस्सू उर्फ जस्साराम जाट ने किसान क्रेडिट कार्ड का लोन लिया था 2015 में 11 लाख का एसबीआई देशनोक से जिसमें डिफाल्टर हुवा वाणिज्यिक न्यायालय बीकानेर ने कार्रवाई करते हुए मामला डिग्री किया ऋण नहीं चुकाने पर निष्पादन कार्रवाई में ऑर्डर 21 रूल 38 सीपीसी के तहत गिरफ्तारी की गई है सेल अमीन नवनीत नारायण जोशी ने उक्त जस्साराम जाट को गांव केशर देशर जाटान बीकानेर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
