श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय,
रेंज बीकानेर।
विषयः पूगल-छतरगढ क्षेत्र मंे आतंक मचाने वाले बदमाश किस्म के किन्नरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने बाबत।
महोदयजी, उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं प्रार्थी मुस्कान बाई किन्नर सिंघी चैक, बीकानेर में निवास करती हूं। किन्नर समाज की परम्पराओं के नियमानुसार मुझ प्रार्थी को बीकानेर किन्नर गद्दी मिली हुई है। बीकानेर किन्नर समाज की गद्दी के तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ सहित कई जिले आते हैं। श्रीमानजी, पूगल और छतरगढ में मेरा घर व भूखण्ड है। पिछले कुछ समय से पूगल और छतरगढ क्षेत्र में हरियाणा के रेवाडी से आए किन्नर रूखसार व उसके 15-20 बदमाश किस्म के किन्नर साथी आतंक मचाए हुए हैं। कई बार मुझ प्रार्थी और मेरे अन्य सहयोगी किन्नरों ने रूखसार को मेरे क्षेत्र से चले जाने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि ये इलाका मैने एक करोड पांच लाख रूपए मंे खरीद लिया है। तुम यहां से भाग जाओ वरना तुम्हे और तुम्हारे साथियों को जान से हाथ धोना पड जाएगा। श्रीमान जी रूखसार व उसके बदमाश किन्नर साथियों ने एक गैंग बना रखी है जो अपनी इच्छा से ही किसी भी इलाके में जाकर वहां गद्दीधारी किन्नरों को तंग परेशान करते हैं। दुसरे किन्नरों को किन्नर समाज की परम्परा और रियासत काल के नियमों के तहत मिली हुई गद्दी और उसके क्षेत्र को आपस में खरीद-फरोख्त कर लेते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।
श्रीमानजी, रूखसार और उसके बदमाश किन्नर साथी पूगल और छतरगढ सहित अन्य आसपास के इलाकों में लोगों के घरों व जमीनों पर कब्जा करने में लगे हैं। जजमानों से जबरन वसूली करते हैं। कोई जजमान अगर रूपए नहीं देता है तो उसके साथ मारपीट करते है। राजाशाही पट्टों को भी नहीं मानते हैं। किन्नर समाज की परम्पराओं और नियमों को भी नहीं मानते हैंै। रूखसार और उसके बदमाश साथी किन्नरों के आतंक की वजह से अन्य किन्नरों के प्रति समाज में गलत संदेश जा रहा है। लोगांे में किन्नरों के प्रति गलत धारणा बन रही है।
अतः श्रीमानजी के समक्ष प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है कि हरियाणा के रेवाडी से आए किन्नर रूखसार और उसके बदमाश किन्नर साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें वापस उनके क्षेत्र मंे भेजे जाने के आदेश फरमावें तो श्रीमानजी की अति कृपा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *