बून्दी ब्रेकिंग
बूंदी-डाबी थाना क्षेत्र में हुई युवक सोनू सिंह हाड़ा की हत्या से जुड़ा मामला
मृतक सोनू की पत्नी का डाबी निवासी अरमान मोहम्मद के साथ तीन-चार साल से था प्रेम संबंध, सोनू ने अरमान को टोका तो बढ़ी रंजिश
डाबी निवासी अरमान मोहम्मद ने कोटा निवासी अपने तीन दोस्तों को दी थी सोनू को मारने की 1 लाख की सुपारी
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने आकाश उर्फ गोल्डी यादव, आशीष उर्फ आशु राठौर, अरमान मोहम्मद व अनिल मीणा को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा की बेहतरीन मॉनिटरिंग के चलते हुआ जल्द खुलासा
एसपी मीणा की बेहतरीन कप्तानी की जिले भर में हो रही है प्रसन्नता।
