हनुमानगढ़
जीप से सोने के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
8 साल से था फरार, 10 हजार रुपए का इनाम किया था घोषित
पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया,आरोपी 8 साल से फरार चल रहा था
खबर हनुमानगढ़ से हैं जहां जिले की नोहर पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। 8 साल से फरार चल रहे आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 हजार रुपए के इनामी भगोड़े को गिरफ्तार किया है। नोहर पुलिस ने मुकदमा संख्या 121/2017 धारा 379, 461 भादस में वांछित आरोपी हरियाणा के सोरखी गांव निवासी सुरेश पुत्र चहर सिंह को पकड़ा। पीड़ित ने 3 मार्च 2017 को नोहर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि चोर ने जीप में रखे पीड़ित के बैग की चेन तोड़कर सोने के गहने चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने लंबे समय से जांच जारी रखी थी। आरोपी को पकड़ने में एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल जगदीश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जाएगा।
