बीकानेर। रेंज स्तरीय पुलिस स्टाफ काउंसिल की बैठक शुक्रवार को रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा की अध्यक्षता में सदर थाना सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में पुलिस की आम समस्याओं पर विचार-विमर्श भी किया गया और जो समस्या स्थानीय स्तर पर सुलझाई जा सकती थी। उनका समाधान निकाला गया और बाकी समस्याओं को लिखित में पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है।इस बैठक में रेंज के जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की आम समस्याओं के तहत टीए,कार्मिकों की समस्या,अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही रेंज के चारों जिलों के एसपी को संगठित अपराधों पर ध्यान केंद्रित करने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा,उन्होंने पाक सीमा से सटे इलाकों में सतर्कता बरतने,ड्रोन तस्करी रोकने और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के अलावा श्रीगंगानगर,चूरू और हनुमानगढ़ के एसपी के अलावा जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। आईजी हेमन्त शर्मा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि राज्य भर में रेंज स्तर पर साल में दो बार स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की जाती है,जो 6 माह के अंतराल पर यहां भी आयोजित की जाती है। आईजी ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक के प्रस्तावों पर चर्चा करने के अलावा पुलिस कर्मियों की आम समस्याओं में मुख्य रूप से टीए की बातें सामने आई। उसके समाधान के लिये मुख्यालय प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।