बीकानेर। शहर की प्रमुख रेलवे फाटक की समस्या को लेकर समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। जहां राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अंडरपास बनाने का विकल्प दिया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें व मकान तोडऩे को लेकर एतराज जताया है। जिसके चलते सरकार के इस फैसले का विरोध होना शुरू हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि सांखला फाटक पर बनने वाला अंडरब्रिज तकनीकी रूप से सही नहीं है। इस क्षेत्र में नीचे सीवर लाइन है। जो अंडरब्रिज निर्माण में बाधक सिद्व होगी। ऐसे में सीवरेज के लीकेज होने से घरों में गंदले पानी के जलभराव की आशंका अधिक है। वहीं यहां जलनिकासी की समूचित व्यवस्था नहीं होने से जूनागढ़ के पास वाले हालात बन जाएंगे। ऐसे में इस क्षेत्र में तकनीकी रूप से अंडरब्रिज का निर्माण संभव नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि जो नक्शा सरकार की ओर से बनाया गया है। उससे परेशानियां बढऩे वाली है। सुविधा की जगह आमजन को स्थानीय लोगों को दुविधा ज्यादा रहेगी। साथ ही यह क्षेत्र भीड़भाड़ वाला होने के कारण महिलाओं के लिये सुरक्षित भी नहीं है। इसको लेकर सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *