बीकानेर। शहर के पोश एरिया सिविल लाइन में ठेकेदार द्वारा लगातार बिना सुरक्षा उपकरण मजदूरों को काम करवाने का विडियो सामने आया है। पता चला है कि 5 अगस्त की रात को नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में सीवर कार्य के दौरान मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण सेफ्टी किट,ऑक्सीजन सिलेंडर,गैस मॉनिटर आदि के मैनहोल में उतारा गया। यह घटना श्रम सुरक्षा कानूनों और नगर निगम के नियमों का खुला उल्लंघन थी।हालाकि इसकी शिकायत एक सजग नागरिक द्वारा नगर निगम में दर्ज कराई थी,लेकिन शिकायत के बावजूद 8 अगस्त की रात को फिर से उसी ठेकेदार द्वारा वही लापरवाही दोहराई गई। जो कि न केवल मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ है,बल्कि यह नगर निगम की गंभीर उदासीनता और ठेकेदारों पर नियंत्रण की कमी को भी दर्शाता है। शिकायतकर्ता ने इसे श्रम सुरक्षा अधिनियम,2009 का उल्लंघन करार देते हुए संबंधित ठेकेदार पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो,नगर निगम मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग दोहराई है ताकि भविष्य में ऐसे खतरनाक हालात दोबारा न बनें।