ECB कर्मचारियों ने विधायक जेठानंद व्यास को दिया मांग पत्र, कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत वृद्धि नहीं करने पर जताया रोष
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में स्थापना वर्ष 1999 से श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों पर शोषण का दौर लगातार चल रहा है। वर्तमान में उक्त कार्मिकों के प्रतिवर्ष होने वाली 05 प्रतिषत वार्षिक वेतनवृद्धि संबंधी स्वीकृति अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के बीओजी द्वारा वर्ष 2013 में सक्षम स्तर पर स्वीकृत होने के उपरांत भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय द्वारा रोक लगा दी गयी है। इस हेतु महाविद्यालय के अशैक्षणिक कार्मिक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के बोम के सदस्य जेठानंद व्यास से मिलकर कार्मिकों के साथ हो रहे अत्याचार के बारे में अवगत करवाया गया ।
