कोटा गुमानपुरा बीयर बार मे शराबियो ने की तोड़फोड़ लाइव तस्वीरे आयी सामने थाने पर शिकायत पुलिस जांच में जुटी
कोटा
कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक बीयर बार और होटल पर देर रात 12.30 बजे शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। बार कर्मचारी ने बिल के रुपए मांगे तो पर आरोपी युवक भड़क गए और वहां तोड़फोड़ करने लग गए। जिसकी लाइव तसवीरें भी सामने आई है।
बदमाश बीयर बार से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए, जहां से 3-4 बदमाशों ने पत्थर फेंके। पथराव करने से मेन गेट का कांच टूट गया। बदमाशों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। पथराव के बाद वहां से फरार हो गए।संचालक नरेंद्र पुरी ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि शराबी युवक बार के अंदर आ रहे हैं और वहां तोड़फोड़ कर रहे हैं। उसके बाद बाहर जाकर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। बार के बाहर लगे कांच के एंट्री गेट को तोड़ दिया। वहीं बाहर खड़ी एक इनोवा कार के भी कांच तोड़ दिए।
नरेंद्र पुरी ने बताया कि पथराव के बाद आरोपी युवक कार में बैठकर फरार हो गए। घटना को लेकर गुमानपुरा थाने में युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को वीडियो फुटेज भी दिए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
गुमानपुरा थाना अधिकारी अनिल टेलर ने बताया कि बार के रुटीन कस्टमर थे, जो की पेमेंट करके नहीं गए। जाते समय उन्होंने बार में लगे कांच के गेट को तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *