माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। माननीय राजेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार की प्रेरणा से एक पेड़ देश के नाम बीकानेर में बड़ी कब्रिस्तान में अब्दुल समद चौहान की 30 वीं बरसी पर पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग , युवाओं ने 200 पौधे लगाकर समाज में जागृति पेश की अतीक मोहम्मद चौहान, मोहम्मद यूसुफ चौहान, मोहम्मद शरीफ, रहमत अली, जेके फाउंडेशन के जाकिरखान, इदरीश जोईया, आसिफ अली चौहान, मुमताज अली चौहान, इब्राहिम चौहान, तनवीर चौहान , सरफराज अली, रशीद अली चौहान, मुजाहिद अली, मोइन अली, अनश चौहान महबूब अली चौहान आदि समाज के लोगों ने पौधे लगाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील एक पेड़ देश के नाम प्रेषित किया, कार्यक्रम का संचालन फारूक चौहान हज कमेटी सदस्य बीकानेर ने किया व बताया माननीय राजेंद्र राठौड़ पूर्व मंत्री का प्रेरणा व निर्देशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया अतीक मोहम्मद चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *