10/8/25“आवर फॉर नेशन” टीम का सफाई अभियान – शिक्षा विभाग मुख्यालय में अद्भुत पहल
आज प्रातः 7 बजे “आवर फॉर नेशन” टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया। शिक्षा विभाग द्वारा अपने समस्त स्टाफ को इसमें भाग लेने हेतु विशेष कार्यालय आदेश जारी किया गया था।

टीम ने कार्यालय परिसर की संपूर्ण सफाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर कचरा एकत्र किया और विशेष रूप से झाड़-पोंछ व पेड़ों की सफाई की। यह केवल सफाई नहीं, बल्कि स्वच्छ और प्रेरणादायक कार्य वातावरण का संकल्प था।

आज की टीम के सदस्य:डॉ विशाल मलिक, गजेंद्र सरीन, राकेश गुज्जर
मानक व्यास, गुरमोहन सेठी, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, अरुण चम, शनिला ख़ान, सीए वसीम रज़ा, बसंत, सुशील यादव, मोह. हसन, भवानी सिंह राजपुरोहित, आदित्य बिहानी, सुरभि शर्मा, रमेश उपाध्याय।

शिक्षा विभाग से सक्रिय भागीदारी:
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेश अत्रे, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र हर्ष, आनंद स्वामी, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सुमन जनागल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित, मानसिंह चौहान, सहायक कर्मचारी रवि मावर।
इस प्रेरक पहल का असर अब अन्य सरकारी विभागों में भी दिखने लगा है — कई विभाग “आवर फॉर नेशन” के साथ जुड़ने के लिए कतार में हैं। यह अभियान साबित कर रहा है कि सामूहिक प्रयास से बदलाव संभव है, और जब सरकारी विभाग आगे आते हैं, तो पूरे शहर का चेहरा बदल सकता है।
“एक घंटा देश के नाम – बदलाव की दिशा में सबसे बड़ा कदम।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *