सिरोही
आबूरोड़ के सदर बाजार में व्यापारियों के बीच जमकर चले लात घूसे
.सिरोही जिले के आबूरोड़ सिटी में मुख्य बाजार में दो दुकानदारों के बीच अचानक से सामान रखने कों लेकर आपसी कहासुनी शुरू हों गई.. देखते हीं देखते विवाद इतना बढ़ा कि आपस में दोनों गुट कि तरह से जमकर फ़िल्मी स्टाईल में लात घूसे व जों वस्तु हाथ आये उससे जमकर एक दूसरे पऱ प्रहार किया गया…बताया जा रहा कि दुकान के बाहर सामान रखने को लेकर विवाद आपस में उपजा था….आपसी कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले..दुकान के बाहर सड़क पर रखा सामान भी पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया.. गनीमत रहीं कि दो पक्षों के विवाद पर लोगों ने मौके पर बीच बचाव किया.. नहीं तो कोई बड़ी अप्रिय घटना होने में भी देर नहीं लगती।..घटना के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हों गया है..। पूरी घटना आबूरोड़ शहर थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित बालाजी कोपलेक्स के सामने कि बताई जा रहीं ह
