कोटगेट थाना, बीकानेर।
मैं प्रार्थी शाबिर अलि पुत्र गुलजार अलि जाति मुसलमान निवासी मोहता सराय शनिमन्दिर के पास, गोपेश्वर बस्ती, गंगाशहर बीकानेर का हूँ। जो कि मैं प्रार्थी रानी बाजार स्थित स्पा सेन्टर सोनु सुराणा व उसकी पत्नी सीमा के स्पा सेन्टर में नौकरी करता हूँ। मुझे दिनांक 03.08.2025 को सोनु सुराणा ने कहा कि तेरे को हावड़ा से स्पा के लिए स्टाफ लेने जाना है। मैंने तेरी ट्रेन से टिकट बनवा दी है। मैने सोनु सुराणा व सीमा के कहने पर हावड़ा ट्रेन से दिनांक 05.08.2025 को रेलवे स्टेशन पर उतरा तो उनके कहे अनुसार एक गाड़ी में बैठ गया। गाड़ी में पहले से सात जने मौजूद थे उन्होंने मेरे गाड़ी में बैठते ही मेरे आंख पर पटी बान्धकर एक सुनसान जगह ले जाकर मेरे साथ लाठियों से बुरी तरह मारपीट की और कहा तेरे घरवालो से पैसे मंगवाओ। फिर मेरे मोबाईल से मेरे घर पर कॉल करवाकर 2 लाख रूपये मांगे मेरे घर पर पैसे नहीं थे मेरे घरवालो से 22000/- बाईस हजार रूपये मंगवाये। फिर भी उक्त सभी लोगे ने मेरे साथ मारपीटर करके अमानवीय वांतनाये गन्दी नाली का पानी पिलाया। मुझे जिस जगह ये लोग लेकर गये उक्त जगह पर एक हरियाणा के लड़के को भी बंधक बनाकर पीट रहे थे और उनके परिवार वालो से भी पैसे कि डिमांड कर रहे थे। जब मेरे घरवालो ने उनके कहे अनुसार पूरे पैसे नहीं भेजे तो सभी लोगो ने पिस्टल दिखाई जो सब के पास अलग-अलग पिस्टल थी। मेरे साथ मारपीट करके मेरा मोबाईल चांदी की अंगुठी, घड़ी, व ईयर फोन भी ले लिए। मुझे कहा कि अच्दा हुआ तु मस्लिम निकला अगर हिन्दू होता तो तेरे को जान से मार देते। तु बीकानेर से पांचवा लड़का है। श्रीमान् सोनू सुराणा की पत्नी खुद पश्चिम बंगाल की है और सोनु, व सीमा दोनो उक्त लोगो के साथ मिलकर लड़को वहां भेजकर घरवालो से डरा धमकाकर पैसे लुटने का कार्य करते है। और ये उनके साथ मिलकर लड़को को अपनी बातो में लेकर फंसाते है। अतः श्रीमान् जी आपसे निवेदन है कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करे।
