अजमेर, राजस्थान
किशनगढ़ में महिला की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, पति ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध के चलते करवाई हत्या, रची लुट की झूठी कहानी

अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में कल हुई एक महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में बड़ा खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की हत्या को लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते असली गुनहगार जल्द ही पकड़े गए।
सोमवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा, वृत किशनगढ़ ग्रामीण के उप अधीक्षक उमेश गौतम और जिला स्पेशल टीम की निगरानी में गठित विशेष टीम ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को डिटेन कर लिया है। आरोपी के किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाकर अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी लेकिन पुलिस की सूझबूझ से हत्या की गुत्थी कुछ ही घंटे में सुलझा ली गई ।

अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कल दोपहर लगभग 1:30 बजे थाना किशनगढ़ को सूचना मिली कि एक दंपत्ति मोटरसाइकिल से सिलोरा रोड की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने महिला पर हमला कर उसका गला रेत दिया और गहने लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका की पहचान संजू के रूप में हुई।
इस मामले में मृतका के भाई विष्णु मालाकार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने संदेह जताया कि संजू के पति रोहित सैनी का चाल-चलन ठीक नहीं था और उसका किसी अन्य महिला से संबंध था। इसी कारण दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

जांच और खुलासा :
पुलिस ने मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। रोहित सैनी को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में रोहित ने हत्या की बात कबूल कर ली।
उसने बताया कि वह अपनी पत्नी संजू को रास्ते से हटाना चाहता था क्योंकि उसका एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसने अपने दो साथियों – रवि मेघवाल और एक नाबालिग के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। घटना वाले दिन रोहित पत्नी को बहाने से सिलोरा रोड ले गया, जहाँ उसके साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर संजू की हत्या की और उसके गहने, मोबाइल, घड़ी और मोटरसाइकिल लेकर रवि और नाबालिग फरार हो गए। रोहित ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए एक झूठी कहानी बनाकर पत्नी को अस्पताल पहुँचाया और लूट की झूठी सूचना दी।
पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित सैनी (उम्र 28 वर्ष, निवासी धवलाल, जाति माली) और उसके साथी रवि मेघवाल को डिटेन कर लिया गया है, जबकि विधि संघर्षरत नाबालिग को निरुद्ध करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने सभी साक्ष्य एकत्र कर प्रकरण की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *