झालावाड़ राजस्थान
झालावाड़ की असनावर पुलिस ने 03 करोड़ रुपये मूल्य कीमत की मादक पदार्थ स्मेक बरामद कर महिला सहित छह तस्करों को किया गिरफ्तार,
राजस्थान के झालावाड़ की असनावर पुलिस ने 03 करोड़ रुपये मूल्य कीमत की 1.574 किलोग्राम मादक पदार्थ स्मेक बरामद कर महिला सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने तस्करों के अलावा स्मेक खरीदने एवं बेचने वाले दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार।
झालावाड़ SP अमित कुमार बुडानिया ने खुलासा करते हुए बताया कि असनावर पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान थाना अधिकारी मोहन चन्द एंव पुलिस टीम ने कार्रवाही कर एक कार की तलाशी लेने पर कार में बैठे गोरधन निवासी कंवरपुरा फूलचंद और महिला तस्कर अंजना बाई, कैला बाई,ममता बाई ओर गीता बाई निवासीगण झीकड़िया को गिरफ्तार किया है।
इसमें ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान अकलेरा की तरफ से झालावाड़ की तरफ जा रही है एक कर को रुख पर कर का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा इस पर उसको पकड़ कर कर की तलाशी लिए तो कर के अंदर छुपाकर रखी हुई 3 करोड रुपए मूल्य कीमत की 1.574 किलोग्राम मादक स्मेक बरामद कर 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
SP ने बताया कि उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाले हेमंत तंवर निवासी दुर्जनपुरा तथा उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक को खरीदने वाले जयपुर निवासी राजू उर्फ राजेश को इस मामले में डिटेन कर उनसे भी पूछताछ की जारही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *