श्रीगंगानगर
पटवारी 95000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार एसीबी श्रीगंगानगर की कार्यवाही*
आज एसीबी चौकी श्रीगंगानगर द्वारा हल्का पटवारी धनुर पंखी लाल मीणा को 95 हजार रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया । आरोपी द्वारा यह राशि धनुर गांव के नए सिंह के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मैं क्लेम राशि 2.28 लाख रुपए जमा हुए थे उक्त फसल खराबी की क्रॉप कटिंग हल्का पटवारी पंख लाल मीणा ने की थी उक्त कलाम की राशि खाते में जमा होने पर परिवादी नायक सिंह से क्लेम राशि का प्रति 50% खर्चा पानी मांग रहा था सौदा 40% 95 हजार में तय हुआ आज पटवारी पंख लाल को 95 हजार रिश्वत की राशि लेते हुए उसके प्राइवेट ऑफिस केसरीसिंहपुर से गिरफ्तार किया करवाई जा रही है
