भिवाड़ी पुलिस का कमाल 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पत्नी व जीजा गिरफ्तार।
भिवाड़ी थाना फैज तृतीय पुलिस ने अपनी तेज़तर्रार कार्यशैली और प्रोफेशनलिज़्म से एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए यहां कोई जगह नहीं। संतेरा कॉलोनी, सांथलका में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में सुलझाते हुए मृतक की पत्नी बॉबी राय और जीजा अनुज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 19 अगस्त की शाम उजागर हुई जब किरायेदारों ने बताया कि कमरे के अंदर गुड्डु राय संदिग्ध अवस्था में पड़ा है और उसकी पत्नी बॉबी अपने रिश्तेदार अनुज के साथ घर से बाहर गई है। पुलिस मौके पर पहुंची, ताला तोड़ा और अंदर का नज़ारा देखकर हैरान रह गई। गुड्डु मृत अवस्था में पड़ा था, गले और चेहरे पर चोट व दबाव के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे। मामला गंभीर होने पर एसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में टीम ने त्वरित जांच शुरू की।

तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने सघन पड़ताल की और संदेह की कड़ी सीधे बॉबी और अनुज तक पहुंची। हिरासत में लेकर जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की वारदात कबूल कर ली। बताया जाता है कि गुड्डु और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इन्हीं झगड़ों से परेशान होकर बॉबी ने अपने जीजा अनुज के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और मौके पर उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

इसी बीच मृतक के बेटे जीत कुमार का कैमरे के सामने आया बयान पूरे गांव में सनसनी बन गया। बेटे ने खुलासा किया—“मेरी मां और मौसा अनुज चौधरी ने ही पापा का गला घोंटकर हत्या की है।” बेटे की यह गवाही पुलिस की जांच को और मज़बूत करती है और मामले को पूरी तरह पुख्ता करती दिख रही है।

पुलिस की इस कामयाबी ने जहां परिजनों और स्थानीय लोगों में भरोसा जगाया है, वहीं अपराधियों के लिए सख्त संदेश दिया है कि कानून के शिकंजे से बच निकलना असंभव है। थाना प्रभारी सत्यनारायण, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और पूरी टीम की यह उपलब्धि भिवाड़ी पुलिस के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *