एंकर – बीकानेर में आज कृषि मंडी के व्यापारियों ने सरकार के कृषि उपज मंडी यार्ड और उप मंडी यार्ड में गैर अधिसूचित कृषि उत्पादों आदि पर यूजर चार्ज लागू करने के विरोध में कृषि उपज मंडी को बंद रखा। जिससे लाखो रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ। बीकानेर अनाज कमेटी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने कहाकि सरकार ने अनाज मंडी में कृषि जिंसों के अलावा बेचे जाने वाले अन्य सभी प्रकार के सामानों और उत्पादों पर 50 पैसे प्रति सैंकड़ा की दर से यह यूजर चार्ज लागू किया है। यूजर चार्ज केवल मंडी प्रांगण में कारोबार करने वाले व्यापारियों पर लागू होगा। इससे मंडी प्रांगण में कृषि जिंसों के अलावा अन्य व्यापार समाप्त हो जाएगा। इससे व्यापारियों के निवेश व रोजगार पर संकट आ जाएगा। ऐसे में उन्होंने मांग रखी है की सरकार इस यूजर चार्ज को तुरंत प्रभाव से समाप्त करे ताकि मंडी व्यापार को जिंदा रखा जा सके।
बाइट- जयकिशन अग्रवाल, अध्यक्ष।
