राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला)द्वारा व्याख्याताओं की विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय के आगे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में विधानसभा घेराव की चेतावनी भी दी है। प्रदेश महामंत्री अशोक जाट की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में व्याख्याताओं ने प्रस्तावित वरिष्ठ व्याख्याता के पद को डाइंग करने,नवक्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याताओ के पद सृजित करने,बकाया उप प्राचार्य पदोन्नति डीपीसी शीघ्र करने,डीपीसी से चयनित प्राचार्यों की काउंसलिंग करने एवं एसबीसी शून्य मेरिट व्याख्याताओं के शीघ्र स्थायीकरण करने की मांग दोहराई। इन प्रदर्शनकारियों व्याख्याताओं ने जल्द से जल्द मांगों के निस्तारण की बात कही। ऐसा नहीं होने पर 15 सितम्बर तक चलने वाले विधानसभा का घेराव करने की बात भी कही।