अजमेर।
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित समर्पण हॉस्पिटल में आज महिला की मौत पर हुआ हंगामा,
परिजनों ने मौत के महिला नीतू कंवर का नहीं उठाया शव और हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ किया जमकर हंगामा,
परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और एक करोड़ रुपए मुआवजे की उठाई मांग,
महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप और मौत के लिए डॉक्टर्स को ठहराया जिम्मेदार,
हंगामे के बाद हॉस्पिटल पहुंचे पुलिस के अधिकारी और किया पुलिस जाप्ता तैनात, पुलिस ने परिजनों व डॉक्टर्स के साथ की समझाइश वार्ता, करीब 4 घंटे के हंगामे के बाद परिजनों ने महिला का लिया शव और हॉस्पिटल बिगड़ा माहौल हुआ शांत, वही हॉस्पिटल के डॉक्टर ने मरीज के परिजन के आरोपों की सिरे से किया खारिज, 20 अगस्त को नीतू कंवर को कराया था अस्पताल में भर्ती, महिला की मौत से ढाई साल की बेटी का मां का आंचल छिना,
