बीकानेर से दिल्ली के मध्य वंदे भारत ट्रेन को चालू करने की घोषणा को लेकर जहां लगातार खुशी का माहौल है। वही श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने पर स्थानीय लोगों में निराशा देखी जा रही है। ऐसे ने आज कांग्रेस नेताओ और पार्षदों ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और वंदे भारत ट्रेन का श्रीडूंगरगढ़ में स्टॉपेज करने की मांग रखी। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा,नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।