आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोविंदसर के प्रथम अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मेरे पूज्य स्वर्गीय श्री मान रामूराम जी लखेसर की द्वितीय पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि व पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। प्रथम पुर्यतिथि पर 500 यूनिट रक्तदान करके गांव के लोगो ने एक नया कीर्तिमान बनाया था और आज सभी ग्रामवासियों ने उनकी दूसरी पुर्यतिथी पर हजारों की संख्या में पौधे लगाकर उन्हें सच्ची श्रंधाजली अर्पित की कार्यक्रम मे सभी ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया व स्वर्गीय रामूराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि देकर पुण्य तिथि को यादगार बनाया। सर्वगीय श्री रामुराम जी के सुपुत्र सताराम जी कुमावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया प्रोग्राम के हिसा रहे गांव के युवा साथी खेत पाल जी गोविंदसर ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए गांव की राजनीति और शिक्षा को आगे ले जाकर दिवगत आत्म को सच्ची श्रंधाजली देने का काम करे और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया प्रोग्राम की समाप्त कर सरपंच प्रतिनिधि सताराम जी ने सभी ग्रामवासियों को इसके लिए अपने पूरे परिवार की तरफ से सभी का बहुत बहुत धन्यवाद किया ।