शहर के व्यस्तम मार्ग सूरसागर वाली रोड पर आज जमीन धंसने से टैक्टर का पहिया फंस गया। गनीमत वही कोई हादसा नहीं हुआ इस दौरान एक बार की यातायात बाधित हो गया और सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया बाद में जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर का पहिया देसी जमीन में से निकल गया गौरतलब रहे की पिछले दिनों हुई बरसात के चलते शहर की अनेक सड़कों पर गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को और राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।जिसके चलते आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही है।