गैंगेस्टर संपत नेहरा के मामा का निकला जूलूस
1.50 करोड़ की रंगदारी मागने वाले बदमाशों का बीच बाजार जुलूस निकाला
संपत नेहरा और रोहित गोदारा के नाम से मांगी थी फरोती
झुंझुनूं पुलिस ने शनिवार को दो बदमाशों का जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को करीब आधे घंटे तक शहर के बीचो बीच घूमाया। हाथ भी जुडवाएं। कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि बदमाशों ने झुंझुनूं के किसान कॉलोनी निवासी प्रॉपट्री कारोबारी संदीप बलोदा को 19 व 20 मई को गैंगस्टर संपत नेहरा और रोहित गोदारा के नाम से व्हाट्सप फोन कर डेढ़ करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी। पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी।
इस मामले में झुंझुनूं निवासी अशोक ढूकिया और चूरू जिले के नेशल के रहने वाले राजेश को गिरफ्तार किया था। दोनों को कोतवाली थाना से लेकर गांधी चौक होते हुए एक नंबर रोड़ स्थित बीडीके अस्पताल तक जुलूस निकाला।
अशोक ढूकिया ने दिए थे नंबर
फिरोती के लिए गिरफ्तारी आरोपी अशोक ढूकिया ने नेशल, राजगढ़ निवासी राजेश जाट को प्रॉपट्री कारोबारी संदीप बलोदा के नंबर दिए थे। राजेश ने ये नंबर संपत नेहरा के गुर्गे को देकर रंगदारी के लिए फोन कराया था। आरोपी राजेश जाट गैंगस्टर संपत नेहरा के रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया कि आरोपियां से पूछताछ जारी है। कॉल करने वाले कॉल करने वाले संपत नेहरा के गुर्गे की तलाश की जा रही है।
2019 में हुई थी फायरिंग
प्रॉपर्टी कारोबारी संदीप बालोदा पर इससे पहले 2019 में भी संपत नेहरा के नाम से कॉल आया था और 50 लाख रुपए मांगे थे। पैसे नहीं देने पर उसके रीको स्थित ऑफिस पर फायरिंग करवाई गई थी।
