बीकानेर
शहर की आठ समस्याओं के समाधान नहीं होने को लेकर कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ की ओर से आज से आन्दोलन का आगाज किया गया है। प्रदेश सचिव मनोज चौधरी की अगुवाई में गांधी पार्क से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि शहर की बिगड़ी बिजली व्यवस्था,क्षतिग्रस्त सड़के,आवारा पशुओं,अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था,सीवर लाइन का समय पर काम नहीं होने जैसी समस्याओं के चलते आमजन को परेशान होना पड़ रहा हैं। जबकि शहर के दोनों विधायकों को इससे कोई सरोकार नहीं। मानो वे गहरी नींद में सोए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी बार बार कहने पर कोई सुनने वाला नहीं है। प्रशासन नहीं चेता तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिये आरपार की लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *