राज्य सरकार के निर्देश पर 15 सितम्बर से 2 अक्टुबर तक चलने वाले शहर चलो अभियान से पूर्व नगर निगम की ओर से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज गंगाशहर स्थित निगम कार्यालय में एक शिविर लगाया गया। जिसमें पांच वार्डों के लिये लगाया गया। शिविर में सड़क,पानी,सीवरेज,पट्टों,अवैध निर्माण को लेकर प्रार्थना पत्र लिए गये। इन प्रार्थना पत्रों पर अभियान के तहत निस्तारण किया जाएगा। जिन लोगों के पट्टे नहीं बने है। उनके पट्टे बनाएं जाएंगे। वहीं जहां सड़कों की हालत खराब है उनका चिन्हिकरण कर निर्माण किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण की शिकायत पर उन्हें हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

 
                     
                    