बीकानेर में आज सड़क निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने कहाकि मोमासर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा का सबसे बड़ा गाँव होने के बावजूद सड़क जैसी मुलभूत आवश्यकता से वंचित है। 15 वर्षों से गाँव की मुख्य सड़क आडसर से मोमासर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग तक अत्यंत खराब स्थिति में है,आमजन अत्यधिक परेशान है,सड़क पूरी तरह से गड्डों में बदल चुकी है,जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो चुकी है,अभी भारी बारिश की वजह से मौमासर गाँव का लाछड़सर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से सम्पर्क कट गया था। गांव मोमासर में राजकीय महविद्यालय एवं राजकीय हॉस्पिटल जो आसपास के 20 किलोमीटर के गांवों को कवर करते है। ऐसे में गाँव की सड़क का शीघ्र निरीक्षण कराकर निर्माण कार्य शुरु करवाया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके।

 
                     
                    