बीमा कर्मचारियों के संगठन नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन का 34वा अधिवेशन आज स्थानीय स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में प्रारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन का उद्घाटन सीकर के सांसद अमराराम ने किया। सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि हाल ही में बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने में बीमा कर्मचारीयों के संघर्ष का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक बीमा तथा रेल्वे जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश को 100%तक बढ़ाना आम आदमी की गाढ़ी कमाई को हड़पने का षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि आम आदमी बेहाल है विदेशी कंपनियां मालामाल हो रही हैं।
इस अवसर पर ऑल इण्डिया इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के महासचिव श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने हेतु संगठन ने 400 से अधिक सांसदों से मिलकर बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने हेतु पत्र लिखने का अनुरोध किया 400से अधिक सांसदों ने सरकार को पत्र लिखा और आखिरकार सरकार ने बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाया।
अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष बैंक कर्मचारि नेता वाई के शर्मा योगी ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होने खम्मा घणी और पधारो म्हारे देस कह कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक कैलाश नारायण व्यास ने संगठन को बीमा उद्योग के संरक्षण में सहयोगी बताया।
इस अवसर पर सीटू के भंवर सिंह शेखावत, जनवादी महिला मोर्चा की सीमा जैन, नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के महासचिव नवीन चंद ने भी संबोधित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष राम चन्द्र शर्मा ने किया। नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के बीकानेर मंडल सचिव शौकत अली पंवार ने बताया कि आज बीमा कर्मचारियों ने एक रैली का अयोजन किया जो कि रानी बाजार के होटल उत्सव से रवाना होकर होटल ढोला मारू तक और बाद में कृषि विश्वविद्यालय तक पहुंची। हजारों की संख्या में बीमा कर्मचारीयों विशेषकर महिला कर्मचारियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। रास्ते में जगह जगह पर रैली का सस्वागत किया गया। बीकानेर के मण्डल अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया ऑल इण्डिया इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी रमेश तथा पूर्व अध्यक्ष के वेणु गोपाल ने संगठन के पूर्व नेताओं दिल्ली के लक्ष्मीनारायण, टी ए के सिन्हा, प्रदीप कुमार जम्मू के देवीदास, उदयपुर के एम एल सियाल तथा बीकानेर के सी एल शर्मा, एम एल भार्गव, वी पी व्यास, योगेश किरोड़ी तथा एम एल बिंदल को सम्मनित किया गया। सभा स्थल पर शहीद स्मारक पर सभी कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। आगंतुक नेतृत्व का रोचक एवं सूचना परक कविताओं के माध्यम से शिव शंकर छंगाणी ने स्वागत किया।
निवेदक
शौकत अली पंवार
मंडल सचिव
नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एंप्लॉयज एसोसिएशन
मंडल समिति बीकानेर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *